Saturday, June 1, 2024

वोट नहीं देने पर बैंक खाते से 350 रुपए काट लिए जाएंगे! जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा? । 350 Rupees will be deducted from bank account for not voting!

 


दोस्तों आपने अक्सर लोगो से सुना होगा की आपको वोट देना चाहिए , लेकिन क्या आपने भी ये सुना है की अगर आप वोट नहीं देते है तो आपके बैंक एकाउंट से पैसे कटेंगे अगर हा तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की ऐसा कुछ भी नहीं होता है | 

अगर आप वोट नहीं देते है, तो आपके खाते से कोई धनराशि काटने के बारे में कोई नियम नहीं है| वोटिंग एक नागरिक का अधिकार है और यह किसी भी प्रकार के जुर्माने के अधीन नहीं है |  चुनाव आयोग के तरफ से इस तरह का कोई निर्देश नहीं है | 

चुनाव आयोग भारत में चुनाव सम्बंधित सभी नियमो का पालन करता है, जो वोटरों के अधिकारों को सुनिश्चित करते है |  यदि आपको ऐसी किसी भी प्रकार की सुचना मिलती है, तो यह सन्देश वायरल हो सकता है और ऐसी सूचनाओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए| 



अगर कोई व्यक्ति वोट नहीं देता है तोह इसका क्या प्रभाव पड़ता है ?


यदि कोई व्यक्ति वोट नहीं करता है, तो उन्हें किसी अन्य प्रावधानों के तहत कोई दंड या जुरमाना नहीं होता |  चुनाव नियंत्रण ाआयोग वोटिंग को एक नागरिक का अधिकार मानता है, और यह एक नागरिक का व्यक्तिगत चुनाव है की उसे वोट देना है या नहीं | 

लेकिन, वोटिंग का महत्व और प्रभाव विभिन्न सामाजिक, राजनितिक और आर्थिक स्तरों पर होता है|  वोट न देने से किसी निर्वाचन परिणाम पर किसी व्यक्ति या समाज का प्रभाव पड़ सकता है | इसलिए सामाजिक और राजनितिक दृस्टि से, वोटिंग का महत्व बहुत अधिक होता है |  

No comments:

Post a Comment

एस्ट्रोमेट्री क्या होता है || what is astrometry

  एस्ट्रोमेट्री आकाशीय पिंडों, जैसे तारे, ग्रह, क्षुद्रग्रह, धूमकेतु और आकाशगंगाओं की स्थिति, दूरी और गति को मापने का विज्ञान है। यहां खगोलम...