Showing posts with label rakshbandhan date 2022. Show all posts
Showing posts with label rakshbandhan date 2022. Show all posts

Thursday, July 28, 2022

rakshabandhan 2022 date: 11 ya 12 august kab hai rakshabandha? dur kar le apne confusion, jane shubh muhurat kab hai

 हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगो में काफी कन्फूशन है| कुछ लोग ११ अगस्त को रक्षाबंधन बता रहे है तोह कुछ लोग १२ अगस्त को, आइये आज आपको रक्ष्बंधन की तारीख, भद्रा का साया और राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से बताते है | 

हिन्दू पंचाँग के अनुशार सावन की पूर्णमा तिथि ११ अगस्त २०२२ को सुभह १० बजकर ३८ मिनट से प्रारम्भ होगी और अगले दिन यानि १२ अगस्त को सुभह ७ बजकर ५ मिनट पर समाप्त होगी| लेकिन रक्षाबंधन का त्यौहार ११ अगस्त को ही मनाया जायेगा| इस बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने के चार मुहूर्त भी बनेंगे| 

रक्षा बंधन  मुहूर्त - अभिजीत मुहूर्त - दोपहर १२:०६ से १२:५७ तक, अमृत कल मुहूर्त- ०६:५५ से रात ०८:३० तक ब्रह्मा मुहूर्त: सुभह ०४:२९ से ०५:१७ मिनट तक 

रक्षाबंधन पर शुभ योग - आयुष्मान योग: १० अगस्त को शाम ०७:३५ से ११ को दोपहर ०३:३१ तक, रवि योग- ११ अगस्त को सुभह ०५:३० से ०६:५३ तक, शोभन योग- ११ अगस्त को ०३:३२ से १२ अगस्त को ११:३३ तक| 

रक्षा बंधन २०२२ भद्रा का साया- इस साल  रक्षाबंधन का त्यौहार भद्रा के समय में मनाया जायेगा| ११ अगस्त यानि रक्षाबंधन के दिन साम पांच बजकर १७ मिनट से भद्रा का साया रहेगा| इसके बाद ०६:१८ से रात ०८:०० बजे तक मुख भद्रा रहेगी| इस दिन भद्रा का साया पूर्ण रूप से रात ०८ बजकर ५१ मिनट पर ख़तम होगा| 


एस्ट्रोमेट्री क्या होता है || what is astrometry

  एस्ट्रोमेट्री आकाशीय पिंडों, जैसे तारे, ग्रह, क्षुद्रग्रह, धूमकेतु और आकाशगंगाओं की स्थिति, दूरी और गति को मापने का विज्ञान है। यहां खगोलम...