देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा १०वी और १२वी का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है| हालांकि सीबीएसई बोर्ड के कक्षा १०वी १२वी के वार्षिक परीक्षा परिणाम का स्टूडेंट्स बड़ी बेशब्री से इंतजार कर रहे है| कक्षा १२वी पास करने के बाद छात्रों के मन में अपने करियर को लेकर कन्फूशन रहती है की वो कौन से कोर्स को चुने ताकि उन्हें भविष्य में कोई तरह की परेशानी न हो|
आपको बता दे की कई बार गलत कोर्सेज की वजह से छात्रों को बाद में पछताना पड़ता है| ऐसे आज मई आपको बताऊंगा की १२वी के बाद आपको कोण से कोर्सेज करने चाहिए| क्योकि अगर आप इन कोर्सेज को करेंगे तोह आने वाले समय में आपको किसी भी मुशीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योकि इन कोर्सेज में आने वाले समय में नौकरी अऊर रोजगार की ज्यादा संभावनाय है| इन कोर्सेज में आर्ट, साइंस और कॉमर्स तीनो ही स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते है|
1)एन्थ्रोपोलॉजी कोर्स
अगर आप मानव विकास के अध्ययन में दिलचस्पी रखते है तो आपके लिए एन्थ्रोपोलॉजी कोर्स एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है| एन्थ्रोपोलॉजी में जीव विज्ञानं, मानविकी और भौतिक विज्ञानं की जानकारिय का अध्ययन कर मानव विकास के बारे में नई-नई जानकारिया खोजी जाती है| यदि आप भविष्य में UPSC जैसी परीक्षा में बैठना चाहते है तोह आप एन्थ्रोपोलॉजी ऑप्शन चुन सकते है|
2) वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी
अगर आपको कॅमेरेसे फोटो खींचना पसंद है या आप फील्ड वर्क के काम में दिलचस्पी लेते है तोह वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कोर्स को आप चुन सकते है| वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का मक्षत जंगल की ख़ूबसूरत दुनिया को दुनिया भर के लोगो को दिखाना होता है| यह फील्ड की नौकरी है लोगो को जंगलो इत्यादि स्थानों पर घूमना पड़ता है| इस कोर्स को शुरू करने के लिए आप बारहवीं पास करने के बाद BA IN PHOTOGRAPHY या फिर इसका डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है
3) पर्सनल स्टाइलिस्ट
पर्सनल स्टाइलिस्ट का काम लोगो को मेकओवर करना होता है, लोगो के ड्रेसिंग सेंस और उनके लुक में बदलाव करके ाचा दिखाना होता है| बड़ी हस्तिया,एक्टर्स,एक्ट्रेस अपने पर्सनल स्टाइलिस्ट रखते है जो उन्हें दिनभर खूबसूरत दिखने में उनकी मदद करते है| इसके लियए आपको फैशन जगत की जानकारी होनी चाहिए|
No comments:
Post a Comment