Thursday, December 30, 2021

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (2022) Ads

आज का यह पोस्ट हमारे नए ब्लॉगर मित्रो के लिए है जो अपने वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते है | हर कोई नया ब्लॉग जब बनाता है तो उसे इस बात की चिंता रहती है कि कैसे उसका ब्लॉग पॉपुलर हो और कैसे उसके ब्लॉग से कुछ कमाई हो | 
अगर आप एक नए ब्लॉगर है ! तो मैं आपके दिल की बात समझ सकता हूँ कि आपके मन के अंदर अपने ब्लॉग से जल्द से जल्द पैसे कमाने का जो लड्डू फूट रहा है उसे भी मैं जानता हूँ ? पर असलियत में ऐसा कुछ नहीं है | ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना कैंटीन में बैठकर कोल्डड्रिंक पिने जीतना आसान काम नहीं है | 
इसके लिए समय, कड़ी मेहनत और नियम शीलता की जरुरत होती है | यह एक सीढी के जैसा होता है जिसमे आपको एक कदम के बाद दूसरा कदम उठाना पड़ता है और जब आप सबसे ऊपर पहुंच जाते है तो हममे से  कोई भी उसकी गणना भी नहीं कर सकते की ब्लॉग्गिंग आपको किस हद तक सफलता दिला सकता है | 

आज हम आपको दस जबरदस्त तरीके बतायेगे जो आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने में मददगार साबित होंगे -
 
1 सबसे पहले तो Adsense Ads आज ही अप्लाई करे 

    Adsense गूगल का एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जो किसी भी सही वेबसाइट पर एड्स पब्लिश करने की सुविधा देता     है | एड्स पर लोगो द्वारा क्लिक होने पर पब्लिशर को Adsense से पैसे मिलते है | Adsense दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा देने वाली कंपनी है | यह उन लोगो के लिए सही है जिनकी वेबसाइट पर बहुत सारे लोग रोज आते है | 
  गूगल Adsense के विज्ञापनों को अपने वेबसाइट पर पब्लिश करने के लिए गूगल Adsense प्राइवेसी पालिसी को पढ़ना बहुत ही आवश्यक है | ऐसा इसलिए है क्युकि बिना गूगल के टर्म्स को पूरा किये किसी भी वेबसाइट को गूगल Adsense से पब्लिशर अप्रूवल नहीं मिलता है | 
अगर आप अपने वेबसाइट को अप्रूवल दिलाना चाहते है तो यह बात ध्यान रखना जरुरी है कि क्या आप अपने  एड्स को सही स्थान पर पब्लिश कर रहे है या नहीं | अगर आप ने अपने वेबसाइट पर Adsense के विज्ञापनों को उनके टर्म्स के अनुसार नहीं लगाया है तो गूगल Adsense आपके अकाउंट को ब्लॉक करके दण्डित कर सकता है | 

2 दूसरे बैनर विज्ञापन 

   किसी कारण से अगर आपको Adsense अप्रूवल नहीं मिल पाता है तो इंटरनेट पर और भी बहुत सारे एड्स नेटवर्क वेबसाइट है जो विज्ञापन को ऑनलाइन प्रकाशित करने की सुविधा देती है और अच्छा पैसा कमाने का मौका भी देती है | 

3 एफिलिएट मार्केटिंग 

   अगर आपके वेबसाइट का ट्रैफिक बहुत ज्यादा है तो पैसा कमाने के लिए एडवरटाइजिंग नेटवर्क को ना चुनकर कोई भी अच्छा एफिलिएट नेटवर्क चुनना ही सही होगा | किसी भी अच्छी कंपनी के उत्पादों को अपने वेबसाइट के माध्यम से बिकवाने को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है | ऐसे में उत्पाद वाली कंपनी वेबसाइट के ओनर को उस उत्पाद के मूल्य का कुछ परसेंट कमीशन के रूप में प्रदान करती है | आप अपने वेबसाइट पर कई तरीको से एफिलिएट एड्स दाल सकते है जैसे अपने पोस्ट के अंदर, साइडबार में, लिंक ऐड के माध्यम से और पॉप अप एड्स के द्वारा | 

4 ई-बुक लिखना और ई-बुक बेचना 
   अगर आप एक अच्छे लेखक है और अपने किताबो को बेचना चाहते है तो अपना ब्लॉग बनाना बहुत ही अच्छा आईडिया है | आप चाहे तो अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपने लिखे हुए ई-बुक को पीडीएफ के रूप में बेच सकते है | आप अपने ब्लॉग पर दूसरो के ई-बुक को भी एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी बेच सकते है |

5 दूसरो के एड्स और लिंक अपने वेबसा पर प्रचार करके इट

   बहुत सारे वेबसाइट ऐसे होते है जिनको अपने वेबसाइट के लिए पेड ट्रैफिक की आवश्यकता होती है ऐसे में वो उन वेबसाइट की मदद लेते है जो कुछ पैसे लेकर कुछ समय के लिए उनके वेबसाइट का लिंक या बैनर अपने वेबसाइट पर दिखाते है | 
अगर आप अपने वेबसाइट को बहुत ही अच्छा और सफल बना कर ढेर सारा ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर ला सकते है तो आप भी पेड लिंक एड्स अपने वेबसाइट पर लगा सकते है और पैसे कमा सकते है | 

6 अपने  वेबसाइट को बेच दे 

अगर आपके वेबसाइट का एअर्निंग अच्छा है पर पर आप इस वेबसाइट के साथ आगे बढ़ना नहीं चाहते और छोड़ना  चाहते है तो  आप अपनी वेबसाइट को फ्लिप्पा.कॉम जैसी  बहुत अचे दाम पर बेच सकते है | 

7 सॉफ्टवेयर और ऍप्स 

अगर आप सॉफ्टवेयर बनाना या डिज़ाइन करना जानते है तो अपने वेबसाइट पर बेच सकते है | एंड्राइड ऍप्स, विंडोज ऍप्स  या  किसी भी दूसरे  प्लेटफार्म का क्यों ना हो | 

8 स्पॉन्सर्ड पोस्ट 

 लोग अपने ब्लॉग में तोह पोस्ट लिख सकते है पर उसमे पैसे कमाने में ज्यादा समय लगता है क्योकि इंटरनेट पर किसी भी नए वेबसाइट पर ट्रैफिक आने के लिए कीवर्ड वाले पोस्ट की जरूरत होती है  ज़रुरत के अनुशार लिखना पड़ता है | 
ऐसे में जल्दी से पैसे कमाने का नया  दुसरो के वेबसाइट के लिए पेड पोस्ट या स्पॉन्सर्ड पोस्ट लिखना | अगर आपके वेबसाइट पर लाखो के पैमाने पर लोग आते है तो स्पॉन्सर्ड पोस्ट के माध्यम से आप बहुत सरे पैसे कमा सकते है | 

9 अपने वेबसाइट पर डोनेशन पैनल डाले 

अपने वेबसाइट के साइड बार या निचे के टैब्स में अपने वेबसाइट के रीडर्स के लिए आप चाहे तो डोनेशन पैनल डाल सकते है| चाहे आप एक रुपये कमाए या एक लाख पैसे टी पैसे है  |
     

No comments:

Post a Comment

राज्याभिषेक: आधुनिक प्रासंगिकता के साथ एक ऐतिहासिक समारोह

  एक राज्याभिषेक एक औपचारिक घटना है जहां एक सम्राट को आधिकारिक तौर पर ताज पहनाया जाता है और उनके कार्यालय की शक्तियों और प्रतीकों के साथ निव...