Friday, February 5, 2021

सफलता का राज // इसे पढ़ने के बाद आपको सफल बन्ने से कोई नहीं रोक सकता

 1) सबसे पहले आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा.

2) विश्वास का मतलब ऐसा विश्वास जो कभी खत्म ही न हो.

3)जब आप अपने आप पर विश्वास करते हैं और ये सोचते हैं कि आप कुछ भी कर सकते हैं तो आपके दिमाग को ये बात माननी पड़ती है और फीर आपका दिमाग आपका साथ देने लगता है और आप वो सबकुछ करना शुरू कर देते हो जो कि आप कभी नहीं कर सकते थे अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करते.

4)ये जो विश्वास होती है न ये बहुत बड़ी चीज होती है और इसी विश्वास के वजह से ही हम भगवान् पर विश्वास करते हैं और इसी विश्वास की वजह से कभी कभी जादू जैसी चीजें भी हो जाती है जैसे अगर किसी व्यक्ति को एक गंभीर बीमारी थी और वो मरने वाला था लेकिन भगवान् पर विश्वास के कारण अचानक से कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से उसकी हालत में अचानक से सुधार होने लगता है.


No comments:

Post a Comment

राज्याभिषेक: आधुनिक प्रासंगिकता के साथ एक ऐतिहासिक समारोह

  एक राज्याभिषेक एक औपचारिक घटना है जहां एक सम्राट को आधिकारिक तौर पर ताज पहनाया जाता है और उनके कार्यालय की शक्तियों और प्रतीकों के साथ निव...